Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

10 Oct 2021

Upstox में Demat Account कैसे खोलें ?

 भारत के दो सबसे बड़े स्टोक Exchange है | 

BSE - Bombay Stock Exchange 

NSE - National Stock Exchange 

आज से करीब 15 साल पहले किसी भी शेयर को खरीदने के लिए हमें स्टोक Exchange पर जाना पड़ता था | Buyer और Seller को स्टोक Exchange पर जाते थे | Buyer अपना पैसे और seller अपने शेयर लेकर जाते थे | जिससे टाइम बहुत लगता था और जल्दी काम भी नहीं होता था | Example - आप अपना शेयर सेल करना चाहते है तो आप बोलेंगे की मैं ये  500 शेयर ₹500 में बेचना चाहता हूँ फिर वहाँ बोली लगती है जिसने ज़्यदा बोली लगायी शेयर को वह खरीद लेता था |  

आज कल सब online हो गया है जिससे जायदातर लोग online ही अपना काम कर लेते है | इसी वजह से आज कल सब काम जल्दी हो जाते है | हम आपको ऐसे ही एक App के बारे में बतया है | जिसे आप हामरे ब्लोग में जाकर पढ़ सकते है |  How to Use Upstox


Why We Use Upstox :

  • Upstox एक online trading / mutul fund / digital gold में investment करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है | 
  • यह App पिछले कई सालो से अपने निवेशको को कई सुविधा प्रदान कर रही है | 
  • यह App बहुत ही simple है | इस App को आप अपने moblie पर भी यूज़ कर सकते है | 
  • इस App के द्वारा आप Mutul Fund में निवेश कर सकते है और Sip भी किया जा सकता है | 
  • इस App के साथ 1 Million से भी ज़्यदा कंपनी के शेयर और Invester जुड़े हुए है | 
  • यह App बिल्कुल निःशुल्क है | 
  • सबसे अच्छी बात इस App के साथ आप फ्री में Demat Account खोल सकते है |

What is Demat Account :

Demat Account यह एक प्रकार का Account होता है जिसमे Share की लेने और देने की प्रकिया होती है | 
यह Account आप एक Demat broker से खुलवा सकते है | क्यकि वहाँ का broker charge कम होता है | Demat अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट आप को broker के पास जाकर खुलवा सकते है | 


Documents Required to Open Upstox Demat Account :

  • Pan Card ( पैन कार्ड )
  • Aadhar Card (आधार कार्ड )
  • Bank Statement / Cancel Cheque (बैंक विवरण / कैंसिल चेक )
  • Signature (हस्ताक्षर )
  • IFSE / MICR code 
  • 2 Passport Size photo 
How to Open Demat Account on Upstox :


  • Step - 1 
हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही upstox के official website पेज खुलेगा |
इस App को आप अपने मोबाइल फोन पर भी use कर सकते है | यह एक बहुत ही सरल तरीका है | वेबसाइट और मोबाइल फ़ोन दोनों में Demat Account खोलने का एक ही तरीका है |



  • Step - 2
वेबसाइट के खुलते ही आपको अपना Email id और Mobile No डाल देना है फिर Send OTP के option पर Click कर देना है | आपके दिए गए Moblie No पर एक OTP आएगा उस OTP को डाल देंगे | फिर Sign Up के option पर Click कर देना है | 



  • Step - 3 
Sign Up करने के बाद एक नया पेज खुलेगा | जिसमे आपको अपना Pan Card No और Date of Birth डाल देंगे | उसके बाद Next वाले option पर Click कर देना है | 



  • Step - 4
Next option पर Click करते ही आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरना होता है | उसको आप आपने हिसाब से भर देते है | फिर Next option पर Click कर देते है |




  • Step - 5
Next option पर Click करते है तो आपको Bank Details वाला पेज खुलेगा | उसमे आप आपना Bank Details को भर देते है | पूरा details भरने के बाद Next के option पर Click कर देते है |  
 

  • Step - 6
Bank Details भरने के बाद Digilocker के पेज पर आपको जाना होगा जो की आपको बतया होगा उसपे क्लिक करके आप Digilocker के पेज पर जाकर आपको Aadhar Card का Nu भरना होगा | Aadhar No डालने के बाद Next Option पर क्लिक कर देते है | 



  • Step - 7
Next Option पर Click करते ही आपको Income Proof और Signature की कॉपी को JPG या PNG फॉर्मेट में Upload करके Next Option पर Click कर देते है | 



  • Step - 8
इसके बाद का सभी प्रोसेस Upstox के Office वाले का है | वह आपको सभी Documents को Verification करके 24 - 48 hr में आपका Demat Account खोले देते है | 

Upstox में आप दो तरीके से Account खोल सकते है | 
Online : इसमें आपका Moblie No आपके Aadhar Card से link होना चाहिए | जिससे आपको Account खोलने में सिर्फ 15 मिनिट लगता है और यह बहुत ही सरल process है | 
offine : इसमें आपको Broker के पास जाकर Account खुलवाते है | 

Profit : 
  • Share को sell करने के बाद जो पैसे आते है उसे आप Demat  A/c से Saving  A/c में डाल सकते है | 
  • Online Trading के लिए उच्च तकनीक और बहुत ही अच्छी ट्रेडिंग Platform है | 
  • यह बहुत ही सरल और लचीला है | 
Loss :
  • मार्जिन फण्ड की सुबिधा उपलब्ध नहीं है | 
  • ट्रेडिंग के लिए प्रत्येक ट्रेड पर ₹20 की जरूरत होती है | 
  • कोई भी IOPs, FPO और Mutul Fund में निवेश नहीं करने के लिए है |  

1 comment:

Pages