Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

16 Oct 2021

Sensex क्या है ? Calculation, घटना और बढ़ना, फायदे

 आपने कई बार टीवी पर या फिर दैनिक न्यूज़ पेपर में सेंसेक्स का नाम सुना होगा |  आपने यह भी सुना होगा की आज सेंसेक्स में  गिरावट रही | आप जब भी  Share Market में पैसे को निवेश करने  के बारे में सोचते होंगे तो आपके मन में सेंसेक्स नाम का शब्द ध्यान आता होगा आखिर यह है क्या ? अजा हमारी पोस्ट को पढ़ कर आपके मन में आ रहे सभी प्रशन  हल  हो जायेंगे | हमारी  पोस्ट  सेंसेक्स  के  बारे में बातायेगी | हमारे पिछले पोस्ट में हमने Nifty - 50 क्या है इसके बारे में  आपको विस्तार से समझाने प्रयास  किया है तो मुझे आशा होगी की आप Nifty के बारे  में आपको पूरी जानकारी मिले चुकी है | अगर आपने Nifty - 50 क्या है इसके बारे में नहीं पढ़ा है तो हमारे नीचे दिए गये लिक पर Click करके आप पढ़ सकते है |

Nifty - 50 क्या है ?




Sensex क्या है ?

सेंसेक्स यह हमारे Stock Market को BenchMark Index है यहBSE ( Bombay Stock Exchange ) द्वारा शेयरों में होने वाली तेजी और मंदो के बारे में बताता है| सेसेक्स यह दो शब्दो Senstive और Index से मिलकर बना है जिसको हिन्दी में संवेदी सूचकांक के नाम से भी जानते है| सेंसेक्स में देश के प्रमुख 30 कंपनियों के बारे में जानकारी मिलती है यह कंपनिय देश के भिन्न  - भिन्न 13 क्षेत्रो में से 30 कंपनिया होती है जो की अपने क्षेत्र में बहुत बड़ी कंपनी होती है | Sensex स्टॉक मार्केट का Index है | यह स्टॉक मार्केट में सूची वह कम्पनिया के शेयरों के भाव को देखता है और कम्पनिया के दिन भर के काम का एक औसत वैल्यू निकलत है जिससे में कम्पनिया के शेयरों के भाव में होने वाली तेजी और मंदो के बारे में जानकारी मिल सके |




Sensex के बारे में कुछ Important जानकारियाँ ---

  • Sensex शब्द की शुरुआत सबसे पहले दीपक मोहिनी द्वारा किया गया था |
  • Sensex यह भारत का सबसे पुराना Stock Market है जिसकी शुरुआत 1986 में हुई थी |
  • Sensex के अंतर्गत देश के भिन्न - भिन्न 13 क्षेत्रो में से 30 प्रमुख कम्पनिया होती है | 
  • Sensex में आने वाली कम्पनिया का Market Capitalization बहुत बड़ा है जिससे देश के कुल GDP ( Gross Domestic Product ) का लगभग 37 % हिस्सा रखता है | 


Sensex कैसे बनता है ? 

हम जानते है कि sensex यह BSE ( Bombay Stock Exchange ) का एक हिस्सा है | sensex में देश के प्रमुख 30 कम्पनियाँ इसमें लिस्टेड होती है | जो आपने आपने क्षेत्रो के बहुत बड़ी कम्पनिया होती है | हम लोग यह भी जानते है की BSE में लगभग 6000 से ज्यादा कम्पनिया लिस्टेड होती है | जब sensex की गणना की जाती है तब प्रमुख 30 बड़ी कम्पनिया के शेयरों को लिया जाता है | यह कम्पनिया stock market के आधा शेयरों को अपने पास रखती है | इन कम्पनिया का Market Capitalization भी बड़ी होती है | sensex के अंतर्गत आने वाली 30 कम्पनियाँ यह share Market के उतार - चढ़ाव के बारे में बताती है |     





Sensex का calculation  :
  • सेंसेक्स का calculation देश की प्रमुख 30 कम्पनियाँ के ऊपर निर्भर करता है | 
  • सेंसेसस के अंदर आने वाली प्रमख 30 कम्पनिया का Market Capitalization निकला जाता है कंपनी के द्वारा दिए गए शेयरों को शेयरों के भाव से गुना किया जाता है | उसके बाद जो आकड़ा मिलता है उसे Market Capitalization कहा जाता है | 
  • उसके बाद कंपनियों का Free Float Factors की गणना किया जाता है | जो कि कंपनी द्वारा जारी किये गए कुल शेयरों का प्रतिशत % या हिस्सा होता है | 
  • इसी प्रकार सभी कंपनियों के Free Float Factors को उसके कंपनी के Market Capitalization से गुणा करके कंपनी के Free Float Market Capitalization की गणना किया जाता है | 
  • सेंसेक्स के अंदर 30 कम्पनियाँ के Free Float Market Capitalization को जोड़कर उसे बेस वैल्यू से गुना किया जाता है |  
  • Free - Float Market Capitalization निकलने का सिंपल फार्मूला निचे दिया गया है --                         Free - Float Market Capitalization = Market Capitalization * Free - Float Factors 
  • निचे दिए गए Formula से हम Sensex की गणना कर सकते है --                                                       Sensex = ( Total free float Market Capitalization / Base Market Capitalization ) * Base index value


Free - Float Factor क्या होता है ?

Free - Float Factor कंपनी के द्वारा दिए गए total share का प्रतिशत % होता है जो बाजार में ट्रेडिंग के लिए कंपनी देती है | इसमें गवर्नमेंट और प्रमोटर का हिस्सा नहीं होता है | 

Sensex कैसे घटता और बढ़ता है ?
  • Sensex का मुख्य काम होता है कि देश के मुख्य 30 कंपनियों के शेयरों को भाव में आये उतार - चढ़ाव में नज़र रखना होता है | अगर सेंसेक्स में लिस्टेड कम्पनिया बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो सेंसेक्स का भाव बढ़ता है और ख़राब प्रदर्शन होता है तो सेंसेक्स के भाव में कमी आती है | 
  • sensex के भाव में कमी और बढ़ोतरी मतलब कंपनी का प्रदर्शन | अगर कोई कंपनी नयी प्रोडक्ट को बाजार में लती है तो उसके शेयरों के भाव में वृद्धि होती है जिससे sensex में वृद्धि होती है | यदि कोई कंपनी ख़राब परिस्तिथि से गुज़र रही है या फिर उस कंपनी के ऊपर कोई कानूनी कारवाही होने लगती है तो लोग उसके शेयरों को बेचने लगते है जिस से उनके शेयरों के भाव में कमी आती है जिससे सेंसेक्स के भी गिरावट देखने को मिलती है | 



Sensex के फायदे :
  • जब sensex ऊपर जाता है तो निवेशक भी कंपनी में पैसे लगाती है जिससे  कंपनी बढ़ता है | 
  • sensex  ऊपर जाता है तो कम्पनिया अच्छा प्रदर्शन करती है जिससे रोजगार के अवसर ज्यादा बढ़ता है | 
  • sensex की वजह से विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजार में अपना पैसा लगते है जिससे भारत के विदेशी मुद्रा में वृद्धि होती है और साथ - साथ भारत की अर्थव्यस्था भी मजबूत होती है | 
  • भारतीय शेयर बाजार लगातार अछा काम करने से तथा sensex के ऊपर जाने से भारत कई कीर्तिमान इतिहास रच रहा है |  
  • जब भारत के market या फिर शेयर मार्किट में जब भी sensex का लागु किया गया था तब इसका आकड़ा सिर्फ 1000 होता था और आज के समय में sensex का आकड़ा 30000 या फिर उससे ज्यादा हो जाता है | 



Sensex में आने वाली कम्पनियाँ :
  

No

Company Name

Sector

1

Asian Paint

Paints

2

Axis Bank

Bank

3

Bajaj Auto

Auto

4

Bajaj Finance

Finance

5

Bajaj Finserv

Finance

6

Bharti Airtel

Telecom

7

HCL Technologies

Software

8

HDFC Bank

Bank

9

HUL

Fmcg

10

ICICI Bank

Bank

11

Indusind Bank

Bank

12

Infosys

Software

13

ITC

Fmcg

14

Kotak Mahindra Bank

Bank

15

L &  T

Engineering

16

M & M

Auto

17

Maruti Suzuki

Auto

18

Nestle

Food Beverages

19

NTPC

Power

20

ONGC

Energy

21

Power Grid

Power

22

Reliance Indiustries

Energy

23

State Bank of Indai

Bank

24

Sun Pharma

Pharma

25

Tata Steel

Steel

26

TCS

Software

27

Tech Mahindra

Software

28

Titan

Consumer Durables

29

Ultratech Cement

Cement

30

HDFC

Finance & Institutions

 



How to open Demat Account : https://knowledgewithsharmaji.blogspot.com/2021/10/upstox-demat-account.htm

No comments:

Post a Comment

Pages